पटना। अलमोड़ा (उत्तराखंड) में आगामी 19 से 22 सितंबर तक आयोजित होने वाली ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। कुल 18 सदस्यीय टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
टीम इस प्रकार है-
पुरुष वर्ग : तबरेज, समीर राज, अकनित कुमार, रोहित कुमार, अक्षरदीप।
महिला वर्ग : आकांक्षा पांडेय, नमस्वी प्रियानी, सलोनी कुमारी, विभा कुमारी, संजना सिन्हा।
जूनियर बालक वर्ग : तुषार कुमार सेतू, समीर राज, सिद्धार्थ भूषण, अंबुज प्रकाश, आकाश ठाकुर।
जूनियर बालिका वर्ग : आकांक्षा पांडेय, सलोनी कुमारी, सिमरन सिंह, नमस्वी प्रियानी।
मैनेजर-नवीन कुमार, कोच-कुमार संदीप, मो इजहार आलम।