मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही पूर्वी चंपारण जिला अंडर-16 फुटबॉल लीग में कुल तीन मुकाबले खेले गए जिसमें से तीनों ड्रॉ रहे। पहला मैच 1-1 और बाकी दो मैच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
पहला मैच चकिया एकेडमी,चकिया बनाम निर्मल जख्मी कोटवा के बीच खेला गया जो 1-1 से ड्रॉ रहा। मध्यांतर तक कोई गोल नहीं हुआ। मध्यांतर के बाद खेल के 32वें मिनट पर चकिया एकेडमी के जर्सी नंबर 6 देवा कुमार ने गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी।
खेल के 50वें मिनट पर निर्मल जख्मी कोटवा के आशिक रजा ने गोल कर बराबरी की। खेल के दूसरे मिनट पर चकिया के जर्सी नंबर दो वीर कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी मोहन कुमार ने पीला कार्ड दिखाया।


दूसरा मैच रॉयल किंग अगरवा बनाम स्टूडेंट क्लब, मेहसी के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीम 0-0 की बराबरी पर रही। खेल के सातवें मिनट में रॉयल टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 3 फैयाज को गलत खेलने के कारण मिथिलेश कुमार ने पीला कार्ड दिखाया। इस मैच में अच्छे प्रदर्शन करने वाले मेहसी के जर्सी नंबर 12 जाहिद खान को विशाल आनंद ने नकद 200 रुपए का पुरस्कार दिया।
तीसरा मैच स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी बनाम ब्रावो एथलेटिक क्लब के बीच खेला गया। दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रही। खेल के 22वें मिनट पर ब्रावो एथलेटिक क्लब के जर्सी नंबर 6 विवेक कुमार को तथा 28वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 10 इंदर कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी कैलाश प्रसाद ने पीला कार्ड दिखाया। मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 4 संतोष पासवान को डीएसपी विशाल आनंद ने पुरस्कृत किया।
कल 30 जनवरी से सुपर डिवीजन का मैच खेला जाएगा। कल का ओपनिंग मैच सुपर डिवीजन में निर्मल जख्मी कोटवा बनाम जय हिंद फुटबॉल क्लब मेहसी के बीच होगा 2:30 बजे से।