मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आगामी 15 सितंबर से सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल फुटबॉल ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाली जिला फुटबॉल लीग शुरू होगी। यह जानकारी पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि इस लीग में सुपर डिवीजन में 8, ए डिवीजन में 8 और बी डिवीजन में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सुपर डिवीजन लीग मैचों में देश-विदेश के खिलाड़ियों का महासंग्राम देखने को मिलेगा।
बी डिवीजन के मैच सुबह सात बजे, ए डिवीजन के मैच दोपहर 2 बजे और सुपर डिवीजन का मैच दोपहर 3.30 बजे से होगा।