19 C
Patna
Wednesday, March 22, 2023

पूर्वी चंपारण जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का खिताब आरडीपीएस को

मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल लीग में आज सीनियर डिवीजन का फाइनल मैच, स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल प्रसाद शाह की 50वीं पुण्य तिथि के अवसर पर 12फरवरी को खेला गया, जिसमें रामदयाल प्रसाद मेमोरियल क्लब आरडीपीएस ने अनुज मेमोरियल फुटबॉल क्लब मेहसी को 5-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

खेल के 8वें मिनट पर आरडीपीएस के जर्सी नंबर 17 सुभाष सिंह ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली। फिर खेल के 24वें मिनट पर मेहसी के जर्सी नंबर 9 साबुद्दीन खान ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। खेल के 36वें मिनट पर आरडीपीएस के जर्सी नंबर 30 देवप्रिया ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया जो मध्यांतर तक कायम रहा।

मध्यांतर के बाद खेल के 70वें मिनट पर जर्सी नंबर 15 आरडीपीएस के सोहेल ने गोल कर स्कोर 3-1 किया। फिर खेल के 75वें मिनट पर जर्सी नंबर 10 आरडीपीएस के अलीशाद ने चौथा गोल किया जबकि खेल के 82वें मिनट पर आरडीपीएस के जर्सी नंबर 8 विश्वजीत ने पांचवां गोल कर स्कोर 5 -1 कर दिया जो अंत तक कायम रहा।

आरडीपीएस के सुभाष सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आज की मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी ने दिया। इसके पूर्व खेल शुरू होने के पहले संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बैलून उठाकर मैच का विधिवत उद्घाटन किया। मैच के मुख्य अतिथि प्रीति कुमारी, महापौर नगर निगम मोतिहारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया तथा विजेताओं टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. इस अवसर पर रंजन प्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से जिले के सभी संग ओके 22 बेस्ट खिलाड़ी को सम्मानित किया गया जिसमें क्रिकेट से सकीबुल गनी और और फुटबॉल से लकी कुमारी आकर्षण का केंद्र रही।

इस अवसर पर एल आर डी सी संजय कुमार, जगदीश विद्रोही, श्री प्रकाश चौधरी, त्रिलोक कुमार, शंभू यादव, दिवाकर जायसवाल, गिरीश चौधरी सीपीआई के जिला मंत्री विश्वनाथ जादव, पूर्व प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र चौधरी, डॉ सुनील जायसवाल अमित सेन, मोहम्मद तय्यब, भानु प्रकाश, संघ के पदाधिकारी गण एवं स्पोर्ट्स क्लब के मेंबर एवं जिले के सभी संघ के सचिव मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles