सहरसा। शहर के एमएलटी कॉलेज मैदान पर मजेस्टिक कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्रा. लि. के तत्वावधान में चल रहे विष्णुदेव बाबू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में डीवाईएम सीसी मुजफ्फरपुर ने अरवल अरावली को पांच विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बिहार क्रिकेट संघ और सहरसा जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वार्टरफाइनल में टॉस अरवल अरावली ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में अरवल अरावली ने सभी विकेट खोकर 108 रन बनाये। वसंत यादव ने 32, आयुष राज ने 9, अश्विनी ने 4, बंशीधर ने 11, राहुल ने 13, प्रवीण ने 14, सुनील ने 12, बंशी ने 7, सुधीर राजा ने 3 रन बनाये। अतिरिक्त से 3 रन बने। मुजफ्फरपुर टीम की ओर से शकीपुल गणि ने 26 रन देकर एक, पप्पू ने 18 रन देकर दो, आशीष ने 29 रन देकर पांच विकेट चटकाये।



जवाब में डीवाईएम सीसी मुजफ्फरपुर ने 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। चिरंजीवी ने 16, हिमांशु ने 9, असफान खान ने 24, सुदर्शन ने 5, भास्कर दूबे ने 3, शकीबुल गणि ने नाबाद 37, आशु ने नाबाद 11 रन बनाये।
अतिरिक्त से 7 रन बने। अरवल अरावली की ओर से बंशी ने 18 रन देकर एक, सुनील ने 29 रन देकर एक, प्रवीण ने 22 रन देकर दो, जितेंद्र ने 18 रन देकर एक विकेट चटकाये।

विजेता टीम के आशीष को प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर घोषित किया गया। शकीबुल गणि बेस्ट बैट्समैन ऑफ द मैच हुए। मैच के दौरान आयोजन अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, आयोजन सचिव रौशन सिंह धौनी, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, मीडिया प्रभारी त्रिदिव सिंह साह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।