रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए दूसरे मैच में दुमका डेयरडेविल्स ने डीएल मेथड से सिंहभूम स्टाइकर्स को पांच रन से पराजित किया।
स्थानीय जीएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस टूर्नामेंट के आठवें मैच में सिंहभूम स्टाइकर्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। दुमका डेयरडेविल्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन बनाये। कप्तान अर्णव सिन्हा ने 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन, भानू आनंद ने 31 गेंदों में एक चौका व एक छक्का की मदद से 27,आलोक शर्मा ने 43 गेंदों में दो चौका व एक छक्का की मदद से 40,मोहित कुमार ने 15 गेंदों में एक छक्का की मदद से 17 रन, सुप्रियो चक्रवतीर् ने 16 गेंदों में 4 चौकों व एक छक्का की मदद से नाबाद 29 रन बनाये। सिंहभूम की ओर से विनायक विक्रम ने 25 रन देकर एक, रौशन निराला ने 9 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में सिंहभूम स्टाइकर्स की टीम 18.4 ओवर में 122 रन बना चुकी थी तो मौसम ने खेल में रुकाबट डाल दिया और इसके बाद मैच आगे नहीं खेला जा सका। अंतत: परिणाम डीएल विधि से निकाला गया जिसमें दुमका डेयरडेविल्स पांच रनों से विजयी हुआ। सिंहभूम स्टाइकर्स की ओर से विलफ्रेड बेंग ने 43 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 39, शरणदीप सिंह ने 21 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15, कप्तान कुमार सूरज ने 27 गेंदों में पांच चौकों व एक छक्का की मदद से 40 रन बनाये। दुमका की ओर सोनू कुमार सिंह ने 12 रन देकर 3, रोनित सिंह ने 15 रन देकर 2,सुप्रियो चक्रवर्ती ने 29 रन देकर एक विकेट चटकाये। दुमका डेयरडेविल्स के सोनू सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।