Tuesday, April 15, 2025
Home Slider Duleep Trophy : दोहरे शतक से चूके मुशीर खान, भारत ए के 2/134 रन

Duleep Trophy : दोहरे शतक से चूके मुशीर खान, भारत ए के 2/134 रन

by Khel Dhaba
0 comment

बेंगलुरु, 6 सितंबर। नवदीप सैनी के नई गेंद से बेहतरीन स्पैल से भारत बी ने शुक्रवार को यहां दलीप ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन स्टंप तक भारत ए के पहली पारी में 134 रन तक दो विकेट झटक लिये।

मुशीर खान (181 रन, 373 गेंद, 16 चौके और पांच छक्के) के शानदार प्रयास से पहली पारी में 321 रन बनाने वाली भारत बी को अपने गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन की जरूरत थी।

स्टंप तक केएल राहुल (23 रन) और रियान पराग (27 रन) क्रीज पर डटे हैं जिससे भारत ए अभी 187 रन से पिछड़ रहा है।

दोहरे शतक से चूके, पर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
19 साल के मुशीर के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही। इस पारी के साथ ही मुशीर खान दलीप ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम पर था, जो उन्होंने साल 1991 में बनाया था। तब सचिन ने पश्चिम क्षेत्र के लिए खेलते हुए पूर्व क्षेत्र के खिलाफ 159 रन का पारी खेली थी। अब सचिन शीर्ष छह बल्लेबाजों में सबसे नीचे पहुंच गए हैं।

अगर दलीप ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज की बात करें, तो इनमें बाबा अपराजित (212) पहले नंबर पर हैं, जबकि सचिन के ही बाल सखा विनोद कांबली (208) दूसरे, यश धुल (193) तीसरे और मुशीर खान (181) चौथे नंबर पर हैं। अजिंक्य रहाणे (172) और फिर अब सचिन तेंदुलकर (159 शीर्ष छह बल्लेबाजों में सबसे आखिर में आ गए हैं।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में खेली गई श्रृंखला के बाद से बाहर चल रहे सैनी ने भारत ए के कप्तान शुभमन गिल (25) और उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल (36) को आउट किया।

दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने गिल और अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 57 रन साझेदारी को तोड़ते हुए अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।

श्रीलंका के खिलाफ 2022 में खेले गये गुलाबी गेंद के टेस्ट के बाद से टीम से बाहर चल रहे अग्रवाल वापसी की राह पर हैं। वह क्रीज पर रहने के दौरान सहज दिखे। दायें हाथ का यह बल्लेबाज जल्द ही सैनी का शिकार बन गया और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका शानदार कैच लपका।

राहुल और पराग को सैनी, मुकेश कुमार और नितीश कुमार रेड्डी की तेज गेंदबाजी तिकड़ी से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पर दोनों ने अभी तक तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभा ली है।

इससे पहले मुंबई के बल्लेबाज मुशीर ने शानदार टाइमिंग से सैनी के साथ मिलकर रन जुटाये।

बीती रात के 105 रन के स्कोर से खेलने उतरे मुशीर ने अपनी पारी में 76 रन और जोड़े। सैनी (56 रन) ने भी उनका पूरा साथ दिया और अपना प्रथम श्रेणी में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया जिससे भारत बी ने बिना कोई विकेट खोए 30 ओवर में 88 रन जोड़ लिये।

लंच के बाद दूसरे ओवर में मुशीर की क्रीज पर 484 मिनट की पारी समाप्त हुई जब कुलदीप यादव की गेंद पर पराग ने कैच लपका।

इससे उनकी 205 रन की शानदार साझेदारी का भी अंत हुआ जो दलीप ट्रॉफी के इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी।

उनकी यह साझेदारी 2010 में अभिषेक नायर और रमेश पोवार के बीच आठवें विकेट के लिए जोड़े गए 197 रन से बेहतर रही। मुशीर के आउट होने के बाद भारत बी की पारी तेजी से सिमट गई।

तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 60 रन देकर चार विकेट चटकाए।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights