बेंगलुरु। विदवथ कवरप्पा (53 रन पर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण क्षेत्र ने दलीप ट्राफी फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को पश्चिम क्षेत्र की पहली पारी महज 146 रन पर समेट दी और बाद में दूसरी पारी में सात विकेट पर 181 रन बना कर कुल लीड को 248 रन कर मैच में पकड़ मजबूत कर ली।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय वशिंगटन सुंदर दस और विजय कुमार व्यस्क एक रन बना कर क्रीज पर डटे थे।
इससे पहले पश्चिम क्षेत्र ने अपने कल के स्कोर सात विकेट पर 129 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम अपने कल के स्कोर में महज 17 रन का इजाफा कर पवेलियन लौट गयी। पश्चिम को सस्ते में आउट करने का श्रेय कवरप्पा को जाता है जिन्होने कातिलाना गेंदबाजी की मुजाहिरा करते हुये चेतेश्वर पुजारा और सूर्य कुमार यादव समेत सात बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा विजय कुमार व्यस्क ने दो खिलाडियों को आउट किया।
दक्षिण ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 213 रन बनाये थे। पहली पारी में 67 रन की उपयोगी लीड के साथ दूसरी पारी में शुरूआती दो झटकों से उबरते हुये मयंक अग्रवाल (35) और कप्तान हनुमा बिहारी (42) ने तीसरे विकेट के लिये 64 रन जोड़े जबकि बाद में सचिन बेबी (28) ने भी टीम को सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में महती योगदान दिया। पश्चिम क्षेत्र के लिये अतीत सेठ,धमेन्द्रसिंह जडेजा और अरज़ान नागवासवल्ला ने दो दो विकेट हासिल किये।