बेंगलुरु, 30 अगस्त। दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल में उत्तर क्षेत्र के कप्तान अंकित कुमार और युवा बल्लेबाज यश धुल ने शानदार शतकों की मदद से टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ खेले गए तीसरे दिन शनिवार को उत्तर क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी कर 183 रन की बढ़त बनाई और फिर से बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अंकित कुमार ने नाबाद 168 रन बनाकर टीम को मजबूती दी, जबकि यश धुल ने आक्रामक अंदाज में 133 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला।
धुल को 48 रन पर शरणदीप सिंह के कैच का जीवनदान मिला, जिसे उन्होंने शानदार तरीके से भुनाया। अंकित ने 155 गेंदों में शतक पूरा किया, वहीं धुल ने 112 गेंदों में अपना आठवां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा।
पूर्वी क्षेत्र के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सहित अन्य गेंदबाज इस जोड़ी को रोकने में सफल नहीं हो सके। दिन के अंत तक अंकित के साथ आयुष बदोनी 56 रन बनाकर खेल रहे थे।
उत्तर क्षेत्र अब सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा रहा है, और उनके शानदार प्रदर्शन ने टीम के विजयी रास्ते को सुनिश्चित किया है।