बेंगलुरु, 31 अगस्त। दलीप ट्रॉफी 2025 में मध्य क्षेत्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना ली। चौथे और अंतिम दिन पूर्वोत्तर क्षेत्र ने संयम और धैर्य से बल्लेबाजी कर मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया लेकिन सेमीफाइनल टिकट मध्य क्षेत्र की झोली में गया।
पूर्वोत्तर क्षेत्र को जीत के लिए 679 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। जवाब में उन्होंने 6 विकेट पर 200 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कराया। विकेटकीपर बल्लेबाज जेहू एंडरसन (64 रन, 96 गेंद) और कप्तान रोंगसेन जोनाथन (60 रन, 97 गेंद) ने शानदार अर्धशतक जमाकर टीम को हार से बचाया। दोनों ने मिलकर 110 रनों की साझेदारी की और मध्य क्षेत्र के गेंदबाजों की चुनौती को नाकाम किया।
मध्य क्षेत्र के लिए हर्ष दुबे, आदित्य ठाकरे और शुभम शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। हालांकि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को दोनों पारियों में एक भी सफलता नहीं मिली।
पूर्वोत्तर क्षेत्र का जज़्बा
एंडरसन ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का जड़ा, जबकि अनुभवी 38 वर्षीय कप्तान जोनाथन ने 9 चौके लगाए। दोनों के आउट होने के बाद फीरोइजम जोतिन (नाबाद 9) और अंकुर मलिक (नाबाद 5) ने धैर्य से खेलकर टीम को हार से बचा लिया।
मध्य क्षेत्र का प्रदर्शन
पहली पारी: 4 विकेट पर 532 रन
पूर्वोत्तर क्षेत्र: 185 रन पर ऑलआउट
दूसरी पारी: 7 विकेट पर 331 रन (घोषित)
इस ड्रॉ मैच के बावजूद मध्य क्षेत्र ने पहली पारी की बढ़त के दम पर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है और अब खिताब की ओर कदम बढ़ाएगा।