पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)। ड्रीम्स ग्रुप अनारा (पुरुलिया) के तत्वावधान में अनारा रावन पूरा मैदान पर आगामी तीन जनवरी से ड्रीम्स कप नॉकआउट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।
टूर्नामेंट की विजेता टीम को 80, 000 हजार व उपविजेता टीम को 50,000 रुपए नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। टूर्नामेंट की इंट्री फी रुपए 5001 है। 16 टीमों को इंट्री दी जायेगी। मैच खन्ना सुपर टेनिस बॉल से खेला जायेगा। 8 ओवरों का मैच होगा। प्रत्येक टीम में दो अंडर-19 प्लेयर होना अतिआवश्यक है। भाग लेने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 7001944689, 9932691035 पर संपर्क कर सकते हैं।