किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किशनगंज जिला क्रिकेट लीग ए डिवीजन के खेले गए आठवें मैच में ड्रीम इलेवन ने रेमंड्स क्रिकेट क्लब को 209 रन से पराजित किया।
ड्रीम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए। शुभम शर्मा ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 133 रन एंव उदय दास ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए। रेमंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से अमीर ने दो विकेट लिए।
280 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेमंड्स क्रिकेट क्लब 12.4 ओवर में 70 रन ही बना सके। नासिफ ने 30 गेंदों का सामना कर 21 रन एवं रोहित ने 5 गेंदों का सामना कर 6 रन बनाए वहीं ड्रीम इलेवन की ओर से शिवम ने चार विकेट एवं राजकुमार ने दो विकेट हासिल किए। शानदार 133 रन बनाने वाले शुभम शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टारगेट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से दिए जा रहे मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को जिला के वरिष्ठ खिलाड़ी राजकुमार डोगरा ने मैन ऑफ द मैच को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आज के अंपायर थे राणा नावेद एंव सुलेमान स्कोरर थे माशूक। संयोजक थे गणेश साह।