पटना, 28 मार्च। सोसायटी स्पोट्र्स क्लब के तत्वावधान में 28 मार्च यानी शुक्रवार को स्थानीय हनुमाननगर के एलआईजी 17 ब्लॉक स्थित अस्थाई निर्मित बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी उमेश कुमार अंशुल ने फीता काटकर किया। अतिथियों का स्वागत क्लब के राजीव रंजन ने बुके समर्पित कर किया।
इस मौके पर ज्योति चक्रवर्ती, अविनाश कुमार उर्फ टुन्ना जी, राकेश रंजन, कुमार गौतम, अमित कुमार, राजू जी, सुधीर कुमार, शर्मा जी और अविनाश कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका गुलशन कुमार ने निभाई।
पहले दिन खेले गए मुकाबले में सिद्धार्थ व कुंदन की जोड़ी ने अमन व शशि की जोड़ी को 15-0, टुकटुक और किट्टू की जोड़ी ने श्रीमन और रौशन की जोड़ी को 15-4, नीतीश व सूरज की जोड़ी ने नीतीश व सिद्धार्थ की जोड़ी को 15-10, रितिक व आयुष ने सूरज व मुरली को 15-11, राजा व विश्नोई व मार्टिन व मधु की जोड़ी को 15-10 से हराया।
इस प्रतियोगिता में पुरुष युगल के मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्रत्येक टीम को 3-3 लीग मैच खेलने का मौका मिल रहा है। विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 5000 रुपए नकद और उपविजेता टीम को 3000 रुपए नकद और ट्रॉफी दी जायेगी।