मोतिहारी, 31 जनवरी। सरदार अमृत सिंह (विक्की) मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला ए डिवीजन फुटबॉल लीग के पहले मैच में स्पोर्ट्स क्लब,मोतिहारी ने इलेवन स्टार, लखौरा को 3-0 से पराजित किया।
खेल के 16वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 18 राजकुमार ने गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया जो मध्यांतर तक कायम रहा।
मध्यांतर के बाद खेल के 46वें मिनट पर लखौरा के जर्सी नंबर 7 पप्पू कुमार यादव को गलत खेलने के कारण रेफरी मोहन कुमार ने लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर निकाल दिया। जिसके कारण लखौरा की टीम मैदान से बाहर निकल गई। काफी देर तक रेफरी ने मैच शुरू करने के लिए लखौरा टीम का इंतजार किया जिसके बाद रेफरी मोहन कुमार ने खेल समाप्त की।
नियम के अनुसार स्पोर्ट्स क्लब को 2 गोल का मारजीन के कारण स्पोर्ट्स क्लब 3-0 से विजयी हुई।
आज के दूसरे मैच सुपर डिवीजन मे स्पोर्ट्स क्लब ए टीम ने चिरैया ए टीम को 1-0 से पराजित किया।
खेल के पहले मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के सोहेल आलम जर्सी नंबर 15 ने गोलकर 1-0 की बढ़त हासिल की जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट 22 स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 15 सोहेल आलम को सचिव प्रभाकर जयसवाल ने दिया।
मैच के रेफरी विशाल कुमार, अजय उरांव, मोहन कुमार, अनिमेष कुमार और अनमोल कुमार थे।