पटना। डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में चल रहे डीएमएस कप अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में डीएमएस वारियर्स ने राइजिंग स्टार इलेवन को 79 रनों से पराजित किया।

टॉस राइजिंग स्टार इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। डीएमएस वारियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवमें सात विकेट पर 203 रन बनाये। कुणाल कुमार ने 11, अभय कुमार ने 38, नीतीश कुमार ने 29, संजीत शर्मा ने 42, विकास मिश्रा ने 29, शशि कुमार ने नाबाद 42 रन बनाये।

मोतिहारी की ओर से संंदीप ने 44 रन देकर 2, दीपक कुमार ने 12 रन देकर 1, पीयूष यादव ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में मोतिहारी की टीम 124 रन पर 14.2 ओवर में सिमट गई। पीयूष यादव ने 42, अखिलेश कुमार ने 11, सिद्धार्थ कुमार ने 16 रन बनाये।
डीएमएस वारियर्स क८ी ओर से शशि कुमार ने 22 रन देकर 4, राहुल ने 22 रन देकर 3, रिषिकेस ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये।