नई दिल्ली। डीएलसीएल के द्वारा नईदिल्ली में 16 क्रिकेट क्लबों व एकेडमी का निशुल्क वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्स्टिटूशनल क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएलसीएल चेयरमेन गणेश दत्त ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिना किसी इंट्री फ़ीस के अंडर-16 उम्र के खिलाड़ियों को 50 ओवरों का वनडे टूर्नामेंट डीएलसीएल के द्वारा आयोजित इसलिए किया जा रहा है ताकि मेधावी ग़रीब खिलाड़ियों को अपना खेल दिखाने का सुनहरा अवसर मिले।
यह वनडे टूर्नामेंट 29 जनवरी से डीएलसीएल मैदान पर शुरू होना है जिसमें सोनेट क्रिकेट क्लब, एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब, एनके खन्ना क्रिकेट क्लब, टेलफ़ंक्न क्रिकेट क्लब, रोहतक रोड जिमखाना क्रिकेट क्लब, बिल्लाबोंग क्रिकेट एकेडमी, एयर लाइनर क्रिकेट एकेडमी, स्कॉच क्रिकेट क्लब, अर्जुन क्रिकेट एकेडमी लखनऊ , आर के बी क्रिकेट एकेडमी, ड्रीम शेयर एकेडमी एवं डीएलसीएल क्रिकेट क्लब समेत कुल 16 टीमें भाग ले रही है। इस लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डीएलसीएल के द्वारा पूर्ण स्पांशरशिप दिया जाएगा।