26 C
Patna
Sunday, October 20, 2024

’लाइन जज’ पर गेंद मारने के कारण जोकोविच यूएस ओपन से बाहर

न्यूयार्क। नोवाक जोकोविच को रविवार को यहां अपने चौथे दौर के मैच के दौरान ‘लाइन जज’ के गले पर गलती से टेनिस बॉल मारने के कारण यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया जिससे उनका 29 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान थम गया और उनका 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया।

आर्थर ऐस स्टेडियम में चल रहे मैच में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार जोकोविच उस समय पाब्लो कारेनो बस्टा से पहले सेट में 6-5 से पीछे चल रहे थे जब उन्होंने गुस्से में बेसलाइन से अपने पीछे गेंद मारी। गेंद सीधे महिला लाइन जज के गर्दन पर लगी जो उस समय घुटने मोड़कर खड़ी थी।

इसके बाद नेट के करीब चेयर अंपायर ऑरिली टूरटे, टूर्नामेंट रेफरी सोरेन फ्रीमेल और ग्रैंडस्लैम पर्यवेक्षक आंद्रियास इगली के बीच 10 मिनट तक चली चर्चा के दौरान जोकोविच को माफी मांगते हुए देखा गया।

मैच के बारे में फैसला करने वाले फ्रीमेल ने कहा, ‘‘उसका कहना था कि उसने जानबूझकर लाइन अंपायर पर गेंद नहीं मारी। उसने कहा कि ‘हां मैं गुस्से में था, मैंने गेंद हिट की। मैंने गेंद लाइन अंपायर पर मारी। सच्चाई सामने है लेकिन मेरा इरादा ऐसा नहीं था। मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया।’ इसलिए उसका कहना था कि उसे इसकी सजा नहीं दी जानी चाहिए। ’’

फ्रीमेल ने कहा, ‘‘हां हम भी सहमत थे कि उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया लेकिन यह साफ था कि उसने लाइन अंपायर पर गेंद मारी जिससे वह घायल हो गयी थी। ’’जोकोविच आखिर में कारेनो बस्टा से हाथ मिलाने के लिये चले गये। टूरटे ने इसके बाद घोषणा की कि जोकोविच ने गलती की है और इसलिए उन्हें निष्कासित कर दिया गया है। कारेनो बस्टा ने बाद वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं थोड़ा हैरान था।’’जोकोविच ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन कुछ घंटे बाद उन्होंने अपनी तरफ माफीनामा जारी किया।

जोकोविच ने लिखा, ‘‘इस पूरी स्थिति से मैं वास्तव में बेहद दुखी हूं। मैंने लाइन अंपायर के बारे में पता किया और टूर्नामेंट के अधिकारियों ने मुझे बताया कि वह अच्छा महसूस कर रही हैं। मुझे उन्हें इस तरह तनाव की स्थिति में डालने पर खेद है। मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। यह गलत था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक अयोग्य ठहराये जाने की बात है तो मुझे इस सबक का उपयोग एक खिलाड़ी और इंसान के रूप में खुद को बेहतर बनाने के लिये करना होगा। मैं यूएस ओपन टूर्नामेंट और मेरे व्यवहार से जुड़े हर व्यक्ति से माफी मांगता हूं। ’’

कारेनो बस्टा से पूछा गया कि क्या जोकोविच को खेल जारी रखने की अनुमति दी जानी चाहिए थी, उन्होंने कहा, ‘‘नियम तो नियम हैं। रेफरी और पर्यवेक्षक ने सही फैसला किया लेकिन यह आसान नहीं था। ’’

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने हालांकि बयान जारी करके कहा कि फ्रीमेल ने जोकोविच को दोषी पाया। बयान के अनुसार, ‘‘ग्रैंडस्लैम नियमों के अनुसार उनकी हरकत गेंद को जानबूझकर खतरनाक तरीके या कोर्ट के अंदर लापरवाही से मारने के अंतर्गत आता है। ’’

यूएसटीए ने कहा कि जोकोविच ने टूर्नामेंट से मिले रैंकिंग अंक और 250,000 डॉलर की पुरस्कार राशि उन्हें नहीं दी जाएगी।

जोकोविच ने दिन की शुरुआत सत्र में 26-0 के रिकार्ड से की। यही नहीं उन्होंने 2019 में भी अपने आखिरी तीन मैच जीते थे। उन्होंने पिछले सात ग्रैंडस्लैम में से पांच में जीत दर्ज की थी जिससे उनके ग्रैंडस्लैम खिताब की संख्या 17 पर पहुंच गयी।

रोजर फेडरर और राफेल नडाल की अनुपस्थिति में उन्हें यहां खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन रविवार को यह सब कुछ अचानक ही हुआ। हालांकि यह साफ था कि जोकोविच ने जानबूझकर लाइन जज पर गेंद नहीं मारी। वह उनकी तरफ देख भी नहीं रहे थे जब गेंद उनके रैकेट के संपर्क में आयी। जब उन्हें आभास हुआ तो उनके चेहरे पर चिंता साफ दिखायी दे रही थी।

लेकिन इससे पहले भी गुस्से में गेंद पर मारने के लिये खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया था। कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 2017 में ब्रिटेन के खिलाफ अपना डेविस कप मैच गंवाना पड़ा था। उन्होंने गलती से चेयर अंपायर के चेहरे पर गेंद मार दी थी। विंबलडन 1995 में टिम हेनमेन ने युगल मैच के दौरान ‘बॉल गर्ल के सिर पर गेंद मार दी थी और उन्हें मैच गंवाना पड़ा था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights