आगामी एशियन गेम्स प्रतियोगिता की तैयारी के लिए पटना में राष्ट्रीय कबड्डी टीम का ट्रेनिंग कैंप पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में गत मई से चल रहा है। अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व बिहार राज्य कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कैंप कुल 40 पुरुष वर्ग के खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं।
शुक्रवार को इन खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर श्री शंकरण ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रीय टीम का कैंप बिहार में लगा है। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती भी काफी उपजाऊ है और इस मिट्टी पर आप सभी जो दिन-रात पसीना बहा कर अभ्यास कर रहे हैं इसका फल मीठा होगा और आप भारत को एशियाड में स्वर्ण पदक दिलाने में अवश्य कामयाब होंगे।
इस मौके पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण समेत खेल विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से बिहार को यह मौका मिला। उन्होंने कहा कि एशियाड में भारत का सफर काफी सुनहरा रहा है। पिछली बार हमें कुछ निराशा हाथ लगी थी पर इस बार भारतीय टीम स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब होगी।
19 मई तक चलने वाले इस कैंप में द्रोणाचार्य अवार्डी हसन कुमार, अर्जुन अवार्डी संजीव वलियान, भारतीय खेल प्राधिकरण के कबड्डी कोच सी भास्करण ई खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग दे रहे हैं। इस कैंप में प्रो कबड्डी लीग के सभी स्टार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज, बिहार ओलंपिक संघ के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।




