पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही रेखा देवी मेमोरियल पटना जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में न्यू ब्वॉयज एफसी, बख्तियारपुर और सिंह इलेवन ने जीत हासिल की।
सिंह इलेवन ने नॉथन इंटरनेशनल स्कूल को 5-0 जबकि न्यू ब्वॉयज एफसी बख्तियारपुर ने न्यू यारपुर क्लब को 1-0 से हराया।
सिंह इलेवन बनाम नॉथन इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेले गए मुकाबले में सिंह इलेवन के खिलाड़ी पूरी तरह हावी रहे। दीपांशु ने इस मैच में 10वें,18वें और 37वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा मंटू कुमार ने 13वें और मसीप कुमार ने 16वें मिनट में गोल दागा। इस मैच के रेफरी अमरजीत कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार मिथिलेश कुमार थे।
न्यू ब्वॉयज एफसी और न्यू यारपुर क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में खेल के अंतिम क्षण में न्यू ब्वॉयज एफसी के निलेश कुमार (63वें मिनट) ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की जीत दिला दी। इस मैच में रेफरी मिथिलेश कुमार ने न्यू यारपुर क्लब के प्रदुम्न कुमार और न्यू ब्वॉयज एफसी के नीरज कुमार को पीला कार्ड दिखाया।
पटना फुटबॉल संघ के संयु्क्त सचिव मनोज कुमार ने बताया कि 26 मार्च को कोई मैच नहीं खेला जायेगा। 27 मार्च को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुकाबले होंगे।
27 मार्च के मुकाबले
शुक्ला एकेडमी ओम इलेवन
महेंद्रू एसयू बाम एसबीआई
0