सहरसा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा उच्च्तर विद्यालय धरहरा मुरादपुर मैदान पर आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जूनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब ने इलेवन स्टार क्लब को 23 रनों से पराजित किया।
डायमंड क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर संतोष के 69 रन (39 बॉल) एवं मुकेश के 11 रन(19 बॉल) की सहायता से 125 रन बनाये। इलेवन स्टार की ओर से हामिद ने 7 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट, सुशांत ने 4.3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट, गुड्डू एवं ऋषभ ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में इलेवन स्टार ने 27.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर हामिद के 25 रन (39 बॉल), बृजमोहन के 11 रन (12 बॉल) एवं ऋषभ के 10 रन(14 बॉल) की सहायता से 102 रन ही बना सकी। डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से मुकेश ने 7 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट,संतोष ने 7 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट,जयंत ने 6.4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट,विष्णु ने 6 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। आज के मैच के निर्णायक कुणाल चौधरी एवं मुरली मनोहर तथा स्कोरर सोनू सादा थे।
मैच के सफल संचालन में राजकिशोर चौधरी,मो कैसर,पुरुषोत्तम कुमार,मो अकबर,असफाक खान,डॉ कपिलदेव कुमार,गौरव करिया,श्रवण,युगेश,ओम, सचिन, इंद्रजीत खेसारी,दीपक एवं हर्षित का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
41
previous post