किलकारी बिहार बाल भवन,पटना के तत्वावधान में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तकनीकी सहयोग से किलकारी बिहार बाल भवन के कोर्ट पर आज से शुरू हुए 15वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के उदघाटन मैच में किलकारी “ए” ने किलकारी “बी” को 35-29,35-32 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया। इस मैच में किलकारी ए की ओर से हर्षिता, दिव्या, खुशी ने एवं किलकारी बी की ओर से अंकिता, नयना, खुशी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व खेल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष -सह- बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव एवं मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना संजय कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए उदघाटनकर्ता व विधान पार्षद प्रो.नवल किशोर यादव ने कहा कि बॉल बैडमिंटन खेल को राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय बनाने के लिए कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए नर्सरी कहे जाने वाले विद्यालयों व महाविद्यालयों मे पठन-पाठन करने वाले खिलाड़ियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जबकि मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना संजय कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब खिलाड़ी बनना गौरव की बात है।

पटना के विद्यालयों के खेल मैदान को सुदृढ किया जायेगा।साथ हीं साथ विद्यालयों में खेल सामग्रियों को मुहैया कराई जाएगी। बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी। जबकि विशिष्ट अतिथि आइजीआइएमएस पटना के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.मनीष मंडल, एल.एस.कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्राचार्य प्रो.ओम प्रकाश राय,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल,किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार,उच्च विद्यालय रूपस के प्राचार्य डॉ.फैज अहमद थे।
अतिथियों का स्वागत बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. अरुण दयाल ने किया। मंच संचालन वंशा सिंह ने किया। इस अवसर पर राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव रंजन गुप्ता, राकेश रंजन,सदस्य पुष्कर देव, पंकज सिंह, संतोष श्रीवास्तव,सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,प्रशिक्षक राहुल कुमार,प्राचार्य दीपक कुमार,राजीव रंजन, राजश्री भारती, रंजन वर्मा,जिला संगठन आयुक्त स्काउट राम उदगार सिंह सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे