रांची। नाजिम सिद्दिकी (नाबाद 48 रन) और विशाल सिंह (नाबाद 48 रन,दो विकेट), अभिषेक चौधरी (3 विकेट) और चंदन मुखी (दो विकेट) के बेहतरीन खेल की बदौलत धनबाद डायनामोज ने कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर जगलर्स को दस विकेट से हराया।कंट्री क्रिकेट क्लब के सीईओ किशोर चंद्रा ने धनबाद डायनामोज के अभिषेक चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।



राजधानी के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में जमशेदपुर जगलर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अतुल सरवर के 32 रनों की मदद से जमशेदपुर जगलर्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन बनाये। अतुल के अलावा विवेक ने 10,पप्पू सिंह ने 8, सुशांत वर्मा ने 8, राहिल खान ने 12, राहुल प्रसाद ने 8, जसकरण सिंह ने नाबाद 11 रन बनाये। धनबाद डायनामोज की ओर से जयप्रकाश यादव ने 15 रन देकर 1,कौशल सिंह ने 13 रन देकर 1,विशाल सिंह ने 22 रन देकर 2, अभिषेक चौधरी ने 19 रन देकर 3,चंदन मुखी ने 11 रन देकर दो विकेट चटकाये।



जवाब में धनबाद डायनामोज ने 14.4 ओवर में कप्तान नाजिम सिद्दिकी और विशाल सिंह के नाबाद 48-48 रनों की बदौलत बिना विकेट खोए 104 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। जमशेदपुर जगलर्स ने पांच गेंदबाजों को लगाया और कोई भी एक विकेट चटकाने में सफल नहीं हो सका।