रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में रांची राइडर्स ने धनबाद डायनामोज को 1 रन से पराजित किया। धनबाद डायनामोज की ओर से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सत्या सेतू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
राजधानी के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में धनबाद डायनामोज ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। रांची राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाये। आर्यमन सेन ने 14,सत्येंद्र कुमार प्रजापति ने 5,आदित्या सिंह ने 12,हर्ष राणा ने 31, रॉनी कुमार ने 14, पंकज कुमार ने 25, प्रेम कुमार ने 26 रन बनाये। अभिषेक यादव ने 18 रन देकर दो, साहिल राज ने 28 रन देकर 1, विकास कुमार ने 22 रन देकर 1, जय प्रकाश यादव ने 40 रन देकर एक विकेट चटकाये।





जवाब में धनबाद डायनामोज की टीम सत्या सेतू के नाबाद 57 रनों के बाद भी 20 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन ही बना सकी और उसे 1 रन से हार खानी पड़ी। कप्तान नाजिम सिद्दिकी ने 26,विशाल सिंह ने 19,विजय जेना ने 11, विकास कुमार ने 9 रन बनाये। शिखर मोहन ने 17 रन देकर दो, मनीषी ने 26 रन देकर दो और विवेकानंद तिवारी ने 37 रन देकर एक विकेट चटकाये।