धनबाद। जीआर केसकर इलेवन और रोबिन मुखर्जी इलेवन ने सोमवार को डीसीए चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में अपने-अपने मैच जीत लिए।
जियलगोरा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में जीआर केसकर इलेवन ने एसएन भट्टाचार्य इलेवन को 19 रनों से हराया जबकि दूसरे मैच में रोबिन मुखर्जी इलेवन ने बीके प्रसाद इलेवन को 10 रनों से हरा दिया।
पहले मैच में टॉस एसएन भट्टाचार्य इलेवन ने जीता और जीआर केसकर इलेवन को पहले बल्ललेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जीआर केसकर इलेवन ने बीस ओवरों में छह विकेट पर 149 रन बनाए। श्रेष्ठ ने 44 गेंदों में 45, धीरज तिवारी ने 11 गेंदों में 26 (एक चौका व तीन छक्के), सिद्धार्थ पाल ने 32 गेंदों में 26 रन बनाए।
इश्तेखार अहमद खान ने 22 पर दो, साकिब ने 42 पर दो और नीतीश कुमार सिंह ने 13 पर एक विकेट चटकाए। बाद में एसएन भट्टाचार्य इलेवन की टीम छह विकेट पर 130 रन ही बना सकी। जहांगीर आलम ने 27, सिद्धार्थ आनंद ने 26 नाबाद, अमित कुमार ने 16 और अनुराग स्तंभ ने 15 रन बनाए। जीशान अली ने 25 पर दो विकेट लिए जबकि आर्यमन लाला, हिमांशु कुमार ओर तुषारकांति लायक को एक-एक विकेट मिला।
वहीं दिन के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोबिन मुखर्जी इलेवन ने नौ विकेट पर 138 रन बनाए। रौशन कुमार निराला ने 43, फहद आफताब ने 31 और शैलेश कुमार ने 17 गेंदों में 33 रन बनाए। विवेक कुमार सिंह ने 26 पर तीन, शुभम मिश्रा ने 20 पर दो , इब्ने हसन खान ने 22 पर दो और प्रतीक रंजन ने 12 पर एक विकेट लिए।
बीके प्रसाद इलेवन सात विकेट पर 128 रन ही बना सका। इब्ने हसन खान ने 38 गेंदों में 45, अंकित राज सिंह ने 26 और मिथिलेश कुमार ने 12 गेंदों में 22 नाबाद रन बनाए। आयुष सिन्हा ने सात रन देते हुए चार विकेट झटक टीम की जीत के हीरो रहे। राहुल प्रसाद, शैलेश कुमार और प्रणय चकलाधर को एक-एक विकेट मिला।