पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आगामी 16 सितंबर से देवंती देवी मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने दी।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट के सभी मैच 25-25 ओवर के खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में 31 दिसंबर 2006 के उपरांत जन्म लेने वाले ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। एक टीम को गेंदबाजी करने के लिए 100 मिनट का समय दिया जाएगा। दोनों टीम के बीच खेले जाने वाले मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैच समाप्ति उपरांत मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वरूप नकद राशि प्रदान की जायेगी।
आयोजन अध्यक्ष सह वैशाली के अंचलाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज, गेंदबाज, क्षेत्ररक्षक, विकेटकीपर के अलावा उदीयमान खिलाड़ी को पुरस्कार वितरण समारोह के दिन विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु 14 सितंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। भाग लेने को इच्छुक टीम के खिलाड़ी अपने आयु प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतू आधार कार्ड, स्कूल द्वारा प्रदत्त जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन के साथ जमा करेंगे। सभी इच्छुक टीम विशेष जानकारी हेतु मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित उत्तरी गेट पर राजा कुमार से संपर्क कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट में 24 टीम को भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।