पटना। सीएबी टाइगर ने स्टार इलेवन को 3 विकेट से हरा कर रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उसका मुकाबला युवराज क्रिकेट अकेडमी से होगा।
राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी ग्राउंड पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सीएबी टाइगर ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। स्टार इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में सीएबी टाइगर ने 19.5 ओवर में सात विकेट पर 137 रन बना कर मैच 3 विकेट से जीत लिया। सीएबी टाइगर के कासिफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रैक सोशल वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष संजय ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
स्टार इलेवन-23 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन नितेश ओझा 39 रन, नंदन 28 रन, विशाल 21 रन, अतिरिक्त 31 रन, कासिफ 3/36 आयुष 2/9, आलोक 1/23 रन आउट-3
सीएबी टाइगर : 19.5 ओवर में सात विकेट पर 137 रन, रितेश 31 रन, आलोक 19 रन समीर 17 रन, प्रिंस 13 रन, एक्स्ट्रा 20 रन, रघुवीर 2/17, नंदन 1/15, आदित्य प्रकाश 1/16 रन, लावण्या 1/45 रन आउट-2