रांची। रांची के मेकान स्टेडियम में गुरुवार से देवल सहाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेकान और सीसीएल के बीच सुबह 9 बजे से खेला जायेगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मेकान के सीएमडी सलिल कुमार और सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद करेंगे। कल दूसरा मैच दिन के 12.30 बजे से राकमेन और साई क्रिकेट टीम के बीच खेला जायेगा।
मेकान के ग्राउंड्समैन जेना ने बताया कि मैदान में घास होने के कारण गेंद काफी तेजी से सीमा रेखा की ओर जायेंगे। साथ ही पिच भी बैटर के लिए उपयुक्त है जिससे काफी रन आएंगे। आयोजन समिति के सदस्य अभिनव आकाश और आदिल हुसैन ने बताया कि उद्घाटन के दिन कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी आएंगे।
उन्होंने बताया कि सभी मैच टी 20 फार्मेट में खेले जाएंगे। मैच सफेद गेंद से खेला जायेगा जबकि खिलाड़ी कलर ड्रेस पहने होंगे। सभी टीमों को ड्रेस आयोजन समिति की ओर से उपलब्ध कराया गया है। आयोजन समिति ने सभी क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करें।