पुडुचेरी। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के शतक और रियान पराग की शानदार गेंदबाजी से पूर्व क्षेत्र ने देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में बुधवार को यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
पूर्व क्षेत्र ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया तथा पराग की शानदार गेंदबाजी से पूर्वोत्तर क्षेत्र को 48 ओवर में 169 रन पर ढेर कर दिया।
पराग ने 30 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मुख्तार हुसैन और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किये। पूर्वोत्तर क्षेत्र की तरफ से रेक्स राजकुमार ने सर्वाधिक नाबाद 65 रन बनाए।
इसके जवाब में पूर्व क्षेत्र ने अभिमन्यु के नाबाद 100 रन की मदद से केवल 31.3 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर दिया। अभिमन्यु ने 102 गेंदों का सामना किया तथा 13 चौके लगाए। यह उनका लिस्ट ए में आठवां शतक है।
यह पूर्व क्षेत्र की लगातार दूसरी जीत है और वह आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। दक्षिण क्षेत्र के भी आठ अंक हैं लेकिन वह बेहतर नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष पर काबिज है।



