इटावा। महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में आयोजित तृतीय स्व. राम दुलारे यादव स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दिल्ली ने आंबेडकर नगर को रोमांचक मुकाबले में 5 रनो से हरा कर कप पर कब्जा किया।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 6 विकेट पर 162 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। शांतनु ने 44 रन, कुणाल सिंह ने 32 रन, धीरज चौधरी ने 19 रन, वंश ठाकुर ने 17 रन तथा दीपक चंदीला ने 12 रनो का योगदान दिया
आंबेडकर नगर की ओर से अभय सिंह ने 2, अतुल मिश्रा, नवनीत यादव, चंद्रेश तथा आतिफ साजिद ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी आंबेडकर नगर की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर मात्र 157 रन ही बना सकी।
चंद्रेश कुमार ने 30 रन, अभिषेक दफौटी ने 27 रन, साहब युवराज सिंह ने 21 रन, आतिफ साजिद और रोहित ने 20-20 रन तथा अभय सिंह ने 18 रन बनाए।
दिल्ली की ओर से यशपाल डागर ने 3 तथा रवि तेवतिया, आकाशदीप भाकर तथा दीपक चंदीला ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच यशपाल डांगर को चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज अक्षत पांडेय को चुना गया।
बेस्ट बैट्समैन शांतनु को, बेस्ट बॉलर अभय सिंह, बेस्ट फील्डर आतिफ साजिद, बेस्ट विकेट कीपर त्रिभुवन दिक्सित को चुना गया।
मुख्य अतिथि आदित्य यादव राष्ट्रीय महासचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमति राजलक्ष्मी यादव ने विजेता एवं उप विजेता टीमो के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
विजेता टीम को 71000 रु एवं विजेता ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 51000 रु नकद तथा उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।
मैन ऑफ द सीरीज को 20000 रु मूल्य की साइकिल, बेस्ट बैट्समैन एवं बेस्ट बॉलर को एक-एक साईकल प्रदान की गई।
मैच के दौरान पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक रघुराज सिंह शाक्य, रोहित यादव, मोहित यादव,प्रसपा के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, जिला महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता,,फरहान शकील, डॉ राम शंकर यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी एस के लहरी, सुशांत वर्मा,डॉ विपिन चंद्र गुप्ता, अनिल चौधरी,,पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह, निखिल अग्रवाल,उमाकांत यादव,आनंद यादव टंटी,लाल जी दुबे, पुनीत अग्रवाल,किशन सिंह, वीरेंद्र यादव,रेहान अज़ीज़,लव कुश यादव,योगेश यादव चुनमुन, ,,टूर्नामेंट के संयोजक अमरीश प्रताप सिंह(टिंकू यादव),आशीष यादव,आलोक यादव,अजय यादव, कपिल चौबे,अरुन कुमाए सिंह,पवन कुमार बंटी, सौरभ अवतार आदि लोग उपस्थित थे।
इटावा के इतिहास में पहली बार घरेलू महिलाओं ने दर्शकों के रूप में अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें मुख्य रूप से खुशबू यादव,संगीता यादव, रितु यादव, डॉ आकांक्षा यादव, रिचा यादव,मोनिका यादव,श्रीमती अनुपम,आदि ने पूरे मैच का आनंद लिया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मैच के दौरान अंतराष्ट्रीय कवि कुमार मनोज तथा हास्य अभिनेता लाफ्टर चैलेन्ज के कलाकार सबरस मुरसानी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
मैच में अंपायरिंग यू पी सी ए के मान्यताप्राप्त अंपायर सुनील शुक्ला और नीरज चौधरी ने की,,स्कोरिंग यू पी सी ए के वरिष्ठ स्कोरर राजेश सिंह ने की।