मैड्रिड। डेविड सिल्वा ने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ गोल करके अपनी नयी टीम के लिए खाता खोलने का इंतजार खत्म किया जिससे रियाल सोसीडाड रविवार को सेल्टा विगो को 4-1 से हरा कर स्पेनिश फुटबॉल लीग अंकतालिका में रियाल मैड्रिड को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहा।
सिल्वा ने मैच का पहला गोल दागा। इसके बाद विलियम जोस ने दो गोल किये जबकि मिकेल ओयारजाबेल ने भी गोल किया। इससे सोसीडाड के 17 अंक हो गये हैं और वह रियाल मैड्रिड से एक अंक आगे हो गया है। रीयाल मैड्रिड ने हालांकि उससे एक मैच कम खेला है। सेल्टा की तरफ से एकमात्र गोल इयागो एस्पास ने किया।
सिल्वा एक दशक तक मैनचेस्टर सिटी की तरफ से खेलने के बाद इस सत्र में सोसीडाड से जुड़े थे लेकिन वह इस मैच से पहले तक अपनी नयी टीम के लिये कोई गोल नहीं कर पाये थे।
रियाल मैड्रिड ने शनिवार को हुएस्का को 4-1 से हराया था। एटलेटिको मैड्रिड तालिका में तीसरे नंबर पर है लेकिन उसने मैड्रिड से एक मैच कम खेला है। बार्सिलोना तालिका में 12वें स्थान पर है।
डेविड सिल्वा का गोल, रियाल मैड्रिड से आगे निकला रियाल सोसीदाद
0