मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों भारतीय टीम से दूर रह कर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच धौनी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में धौनी अपने घर पर अपनी कार की सफाई करते दिख रहे हैं, इस कार्य में उनकी बेटी जीवा भी मदद कर रही हैं। धौनी पानी व साबुन से कार की धुलाई कर रहे थे, वहीं उनके साथ खड़ी नन्हीं जीवा भी हाथ में सफाई का कपड़ा लेकर गाड़ी धौती नज़र आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
View this post on Instagram
A little help always goes a long way specially when u realise it’s a big vehicle