गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गया कॉलेज खेल परिसर में चल रही विष्णु सिंह गया क्रिकेट लीग में दांगी क्रिकेट क्लब ने आजाद क्रिकेट क्लब को छह विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आजाद क्रिकेट क्लब ने 89/10 रन बनाये। राहुल सिंह ने 24 रनों की पारी खेली। राजेश कुमार सिंह ने 7 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किया।
दांगी क्रिकेट क्लब की ओर से 90/4 रन बना कर मैच जीत लिया। राहुल कुमार ने 24 रनों की पारी खेली। फैजान खान ने 8 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिया।
इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू ,सचिव पुलस्कर सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार सिन्हा, प्रियंकर कुमार, अरशद साहिन, कन्वेनर रजनीकांत, प्रवीण प्रकाश, दीपू प्रधान, अशोक यादव आदि मौजूद थे। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी आयुष कुमार ने दी।
10
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
previous post