पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में दक्ष प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
दक्ष प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों के प्रतीक्षा की घड़ी हुई खत्म, शीघ्र होंगे सम्मानित
बिहार राज्य अंतर विद्यालय खेल (दक्ष) प्रतियोगिता की विजेता टीम और खिलाड़ियों के नाम पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में घोषित होंगे नकद इनाम
राज्य में खेल विकास को बढ़ावा देने, प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें अवसर प्रदान करने की दिशा में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार राज्य अंतर विद्यालय खेल (दक्ष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। दक्ष प्रतियोगिता के तहत बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के बीच अंतर विद्यालय स्तर पर खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ था, जिसमें स्कूल के प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने खेलों में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बिहार राज्य अंतर विद्यालय खेल (दक्ष) प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों एवं टीम को दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को अपराह्न 3 बजे से राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में “दक्ष प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह” के तहत सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री जितेन्द्र कुमार राय, माननीय मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के कर कमलों द्वारा समारोह का शुभारंभ किया जा रहा है।
पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार राज्य अंतर विद्यालय खेल (दक्ष) प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों एवं टीम को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र से अलंकृत किया जाएगा।
बिहार राज्य अंतर विद्यालय खेल (दक्ष) प्रतियोगिता के सम्मान समारोह में 2400 खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही गुजरात में आयोजित नेशनल गेम्स 2022 और नेशनल चैंपियनशिप में बिहार की 4 टीम विमेंस कबड्डी, विमेंस नेटबॉल टीम, रग्बी 7s विमेंस टीम और सब जूनियर सेपक टाकरा ब्वॉयज प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके इन चारों टीम को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार अलंकरण के पूर्व विजेता खिलाड़ियों एवं टीम को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से टी शर्ट भी आवंटित करने की व्यवस्था की जा रही है। जिसे धारण कर विजयी खिलाड़ी/ टीम सम्मानित होंगे। बिहार सरकार के तहत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा आयोजित यह ऐतिहासिक पहल है। जिसमें अब तक हुए कुल गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 जिला को ट्रॉफी दी जाएगी।