पटना, 20 जनवरी। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामें ट में सोमवार यानी 20 जनवरी को खेले गए मैच में क्रिकेट इलेवन ने कुमार क्लब को 124 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
टॉस कुमार क्लब जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। क्रिकेट इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बनाये। जवाब में कुमार क्लब की टीम 18.3 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शुभम प्रजापति को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट इलेवन : 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन, आयुष सिंह 37, अर्पित कुमार 30, समर प्रताप सिंह 29, शुभम प्रजापति 51, प्रियांशु सिंह राजपूत नाबाद 14, लवकेश कुमार नाबाद 18, मोहित शर्मा 1/28, राज रौशन 1/17, निर्भय कुमार 1/47, अनीस कुमार 2/26, अनुज कुमार 1/25
कुमार क्लब : 18.3 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट, विवेक कुमार 33, अनीस कुमार 15,अतिरिक्त 25, आलोक कुमार 2/9, शुभम प्रजापति 2/21, आयुष सिंह 1/23, प्रियांशु सिंह राजपूत 3/11, लवकेश कुमार 2/8