टारूबा (त्रिनिदाद और टोबैगो)। सुनील नारायण के हरफनमौला प्रदर्शन से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जमैका टाल्लावाहास को सात विकेट से हराकर हीरो सीपीएल क्रिकेट लीग में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया ।
एक अन्य वर्षाबाधित मैच में सेंट लूसिया जोउक्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर सात विकेट से हराया। दो-दो मैचों के पहले दौर के बाद ट्रिनबागो के नाम दो जीत रही जबकि गयाना अमेजंस वारियर्स , जोउक्स, टाल्लावाहास और ट्राइडेंटस ने एक एक मैच जीता । सेंट किट्स और पेविस पैट्रियट्स दोनों मैच हार गए। ट्रिनबागो के लिये नारायण ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। जीत के लिये 136 रन के लक्ष्य के जवाब में उन्होंने 38 गेंद में दो छक्कों ओर सात चौकों की मदद से 53 रन भी बनाये जबकि कोलिन मुनरो ने नाबाद 49 रन का योगदान दिया।
CPL : त्रिनबागो नाइट राइडर्स की जीत में चमके नारायण
10