27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Copa America 2021 : ब्राजील & कोलंबिया जीते

साओ पाउलो। रविवार को कोपा अमेरिका कप फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज हो गया। पहले दिन खेले गए मुकाबले में ब्राजील और कोलंबिया ने जीत हासिल की।

ब्राजील ने वेनेजुएला को 3-0 से हराया जबकि कोलंबिया ने इक्वेडोर को 1-0 से मात दी। ब्राजीलिया के माने गरिंचा स्टेडियम में रविवार को खेले गेय मैच में ब्राजील की तरफ से मा​रक्विन्होस, नेमार और गैब्रियल बारबोसा ने गोल किये। इससे एक दिन पहले वेनेजुएला के कई खिलाड़ियों को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था।

ब्राजील को आखिरी समय में टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गयी थी जिसका उसके शीर्ष खिलाड़ियों ने विरोध किया था। इसके बावजूद कप्तान कासेमिरो ने कहा कि मौजूदा चैंपियन खिताब बरकरार रखने के लक्ष्य के साथ टूर्नामेंट में उतरा है।

कारडोना के गोल से कोलंबिया ने इक्वाडोर को 1-0 से हराया

कुइएबा (ब्राजील)। कोलंबिया ने एडविन कारडोना के गोल की मदद से कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में इक्वाडोर को 1—0 से पराजित किया। कारडोना ने 42वें मिनट में यह महत्वपूर्ण गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

यह निर्णायक मोड़ तब आया जब मिडफील्डर कारडोना ने इक्वाडोर के पेनाल्टी बॉक्स के करीब फ्री किक ली। उन्होंने सीधे शॉट लेने के बजाय जुआन गुलेरमो कुआडराडो के साथ छोटे पास के जरिये गेंद आगे बढ़ायी। कुआडराडो ने मिगुएल बोर्जा को गेंद सौंपी।

बोर्जा ने हेडर ने कोरडोना को गेंद थमायी जिन्होंने गोलकीपर पेड्रो ओर्टिज को छकाकर गोल दागा। वीडियो समीक्षा में भी कोलंबिया की यह रणनीति सही पायी गयी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights