पटना, 3 दिसंबर। कूच बिहार ट्रॉफी के अंतर्गत जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बिहार ने झारखंड को जीत के लिए 316 रन का लक्ष्य दिया है। सोमवार को खेल का चौथा व अंतिम दिन होगा।
इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 428 रन, दूसरी पारी में 174 रन बनाये हैं। झारखंड ने अपनी पहली पारी में 287 रन बनाये हैं।
मैच के तीसरे दिन झारखंड ने दूसरे दिन के 6 विकेट पर 232 रन से आगे खेलना शुरू किया और 55 रन जोड़ कर पूरी टीम 108.1 ओवर में 287 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में झारखंड की ओर से वत्सल तिवारी ने 53 और विवेक कुमार 73 रन बनाये। बिहार की ओर से आदित्य राज 54 रन देकर चार, सुमन कुमार ने 67 रन देकर 2,अनूप कुमार ने 83 रन देकर, मोहम्मद आलम ने 27 रन देकर 1, वैभव सूर्यवंशी ने 14 रन देकर 2 चटकाये।
बिहार ने अपनी दूसरी पारी में वैभव सूर्यवंशी (76 रन) और मोहम्मद आलम (53 रन) के अर्धशतकों की मदद से 57.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाये और झारखंड को 316 का लक्ष्य दिया।
इस लक्ष्य के जवाब में झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में अपना खाता नहीं खोला है। मात्र दो ओवर ही खेले हैं और उसका बिना विकेट खोए स्कोर 0 है। सोमवार को खेल का अंतिम व चौथा दिन है।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार पहली पारी : 428 रन
झारखंड दूसरी पारी : 108.1 ओवर में 287 रन पर ऑल आउट, नकुल यादव 35, वत्सल तिवारी 53, विपेश दत्ता 32,गुरुशरण 20, विवेक कुमार 73, वरुण ए सिंह 22 बिहा गेंदबाजी आदित्य राज 4/54, सुमन कुमार 2/67, अनूप कुमार 1/83, मोहम्मद आलम 1/27, वैभव सूर्यवंशी 2/14
बिहार दूसरी पारी : 57.4 ओवर में 174 रन पर ऑल आउट चंदन कुमार 5, वैभव सूर्यवंशी 76, मोहम्मद आलम 53, अनिमेष कुमार 9, हिमांशु नागर 12, हर्ष राज 11, झारखंड गेंदबाजी : वरुण ए सिंह 3/39, अभिषेक 6/53, तानिष 1/36
झारखंड दूसरी पारी : 2 ओवर में बिना विकेट खोए 0, नकुल यादव नाबाद 0, वत्सल तिवारी नाबाद 0

