हजारीबाग, 12 दिसंबर। स्थानीय संजय सिंह स्टेडियम में कूच बिहार ट्रॉफी के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में झारखंड ने केरल पर 6 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। मैच पूरे चारों दिनों तक रोचक उतार-चढ़ाव से भरा रहा और अंतिम पलों में जीत का अंतर बेहद मामूली रह गया और झारखंड जीत गया। झारखंड की चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि केरल की तीसरी हार है।
केरल को खेल के तीसरे दिन जीत के लिए झारखंड ने 187 रन का लक्ष्य दिया था। तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय तक 1 विकेट पर 11 रन बनाये थे।
चौथे दिन केरल उससे आगे खेलना शुरू किया और उसे झटके पर झटके लगे। जॉबिन पी. जोबी (19), देवगिरि (10), थॉमस मैथ्यू (5) और अमय मनोज (17) भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। 36 रन तक पहुंचते-पहुंचते केरल ने 4 विकेट खो दिए थे और टीम गहरे संकट में थी।
मध्यक्रम में ऋषिकेश एन ने 23 रन बनाकर कुछ देर पारी संभाली, लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम 82/7 पर संघर्ष करती नजर आई।
इसी मुश्किल स्थिति में कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज मानव कृष्णा ने धैर्य और जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला। उन्होंने 100 गेंदों पर 71 रन की जुझारू पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
नीचे के क्रम में माधव कृष्णा (19) और अभिनव केवी (11) ने छोटे लेकिन उपयोगी योगदान दिया, जिससे टीम लक्ष्य के करीब पहुंचती दिखाई दी। मानव कृष्णा ने निचले क्रम के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारियां बनाईं, जिनमें अभिनव केवी के साथ 67 रन की साझेदारी उल्लेखनीय रही।
लेकिन 64.1 ओवर में मानव कृष्णा के आउट होते ही केरल की पारी 180 रन पर खत्म हो गई और टीम 6 रन से लक्ष्य से चूक गई।
झारखंड की गेंदबाज़ी
ईशान ओम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 ओवर में 10 मेडन डालकर 51 रन दिए और 5 विकेट हासिल किए। उनके अलावा दीपांशु रावत ने 2 विकेट, अनमोल राज ने 2 विकेट और अर्जुन प्रियदर्शी ने 1 विकेट लेकर केरल पर लगातार दबाव बनाए रखा।
मैच की अन्य पारियां
झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 206 रन बनाए।
केरल ने अपनी पहली पारी में 333 रन बनाकर 127 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में झारखंड ने 313 रन बनाए और केरल के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा।
परिणाम
लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचकर भी केरल 180 रन पर ऑल आउट हो गया और झारखंड ने 6 रन से मुकाबला जीत लिया।