धनबाद। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत यहां झारखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय मैच के पहले दिन काफी उलटफेर भरा रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड अपनी पहली पारी में महज 161 रनों पर सिमट गया। लेकिन स्टंप के समय हिमाचल की पहली पारी में छह विकेट 79 रनों पर समेट मेजबान टीम ने मैच में वापसी कर ली।
कुहासे की वजह से सुबह देर से खेल शुरू हुआ। ओपनर अरविंद कुमार ने एक छोर संभाले रखा और 60 रन बनाए। कप्तान साहिल राज ने 18 रन बनाए जबकि हर्ष राणा, सत्य सेतु और शक्ति सिंह ने 16-16 रन बनाए। वहीं रितिक कुमार ने 54 पर चार, रिषभ चरक ने 27 पर तीन और हर्ष जामवाल ने 17 पर दो विकेट चटकाए। बाद में हिमाचल की शुरुआत भी खराब रही। उसके 33 रनों पर तीन विकेट गिर गए। इसके बाद भी नियमित अंतराल पर उसके विकेट निकलते चले गए। पूरब सिंह ने 20, कुशल पाल ने 14 और राघव आंग्रा ने 13 रन जोडे। अभिषेक ने 13 पर तीन और साहिल राज ने 27 पर दो विकेट चटकाए।