पटना। शायद इस परिणाम की उम्मीद बिहार के किसी क्रिकेट प्रेमियों को नहीं थी पर यह खेल है वह भी क्रिकेट कब क्या हो जाए पता नहीं। ऐसा कुछ हुआ डिब्रूगढ़ के जलान आउटडोर स्टेडियम में कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैच में। चारदिनों का मैच डेढ़ दिन में समाप्त हुआ और अरुणाचलप्रदेश ने बिहार को एक विकेट से मात दे दी।
इस मैच में यों तो गेंदबाजों की चलती रही पर इन सबों के बीच अरुणचालप्रदेश के अभय ने न केवल गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने दूसरी पारी में 43 और पहली पारी में 37 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में कुल 11 विकेट अपनी झोली में डाले। इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 104 रन और दूसरी पारी में 71 रन बनाये। अरुणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 74 और दूसरी पारी में 9 विकेट पर 105 रन बनाये।
खेल के दूसरे दिन बिहार दस विकेट हासिल कर और अरुणाचलप्रदेश 102 रन बना कर जीत हासिल करने के इरादे से उतरे। पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हुई। पहला विकेट सूरज कश्यप ने तदार थॉमस को आउट कर हासिल किया। इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ पर अरुणाचल प्रदेश अपने लक्ष्य को ओर बढ़ता चला और आखिर में 38.2 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और बिहार क्रिकेटप्रेमियों को दर्द दे गया। अभय ने 37 गेंदों में छह चौकों व 2 छक्कों की मदद से 43 और टी सानिया ने नाबाद 26 और टसेरिंग थापेकई ने 12 रन बनाये। बिहार की ओर से सूरज राठौर ने 34 रन देकर चार, सूरज कश्यप ने 7 रन देकर दो, आमोद यादव ने 18 रन देकर दो और परमजीत सिंह ने 19 रन देकर एक विकेट चटकाये।