19
बर्मिंघम। भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 के 57 किग्रा फेदरवेट सेमीफाइनल में बुधवार को जगह बनाकर अपने लिये एक पदक सुनिश्चित किया।
हुसामुद्दीन ने तीन राउंड के क्वार्टरफाइनल मैच में अपने प्रतिद्वंदी नामीबिया के ट्राइअगेन मॉर्निंग ऑनदेवेलो को 4-1 से हराया। इससे पहले, महिला मुक्केबाज नीतू ने 48 किग्रा क्वार्टरफाइनल में आयरलैंड की निकोल क्लाइड को हराकर अपने लिये पदक सुनिश्चित किया।