पटना। यूसी Sports के तत्वावधान में राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आगामी 11 जून से आयोजित होने वाली महिला चैलेंजर प्लेयर्स लीग के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी टूर्नामेंट के आयोजन समिति की अध्यक्षा मधु शर्मा की अध्यक्षता में गठित की गई है।
कमेटी इस प्रकार है-
चेयरमैन : शिवानी राय
अध्यक्ष : मधु शर्मा
उपाध्यक्ष-मोहित श्रीवास्तव
सचिव : रणधीर कुमार
कोषाध्यक्ष : अनिमेष नारायण
संयुक्त सचिव : रंजीत कुमार
टूर्नामेंट कमेटी जीएम : ई.अजय यादव
जीएम लॉजिस्टिक : ललित शुक्ला
अध्यक्ष टेक्निकल कमेटी : प्रकाश कुमार, सुरेश मिश्र
जीएम टीम मैनेजमेंट : सुशी योशिता पटवर्धन, अनिर्वाण सिंह।
मीडिया कमिटी- रवि आनंद, आशीष भट्टाचार्य, कृष्णा पटेल
जी एम टीम मैनेजमेंट :- सुश्री योषिता पटवर्धन, अनिर्वाण सिंह
कानूनी सलाहकार एवं अतिथि सत्कार
श्री सुजय सौरभ, सुश्री शाम्भवी राज
मैच रेफरी :- सौरभ चक्रवर्ती
ग्राउंड और फूड कमिटी :- ज्योति कुमार, रणविजय सिंह, शिवम झा , निखिल सिंह, गौरव कुमार, नीरज कुमार।
एडवायज़री कमिटी : बिधु रानी सहाय सिंह, पवन कुमार
टीम मैनेजर : अजय मिश्र, रिमझिम, ब्यूटी और सुजीत कुमार होंगे।
संरक्षक- अजय नारायण शर्मा, सुनील सिंह, प्रणव पांडेय, कन्हैया यादव, राजेश कुमार, चंद्रशेखर, राजेश मिश्रा, कन्हैया सिंह।
जबकि अन्य कई गणमान्य अपने स्तर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल रहेंगे।
4
previous post