पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आज से धूम-धड़ाके के बीच शुरू हुई दमयंती देवी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच बारिश के कारण बाधित हो गया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन गुब्बारा उड़ा कर मुख्य अतिथि उमेश सिंह कुशवाहा (एमएलए), बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने किया। इस मौके पर सभी का स्वागत आयोजन अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने किया। समारोह में जदयू नेतागण क्रमश: मनोज पटेल, सुभाष चंद्र सिंह, जिला पार्षद राम प्रसाद पासवान, वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, धनंजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार और उज्ज्वल सिंह विशिष्ट अतिथि थे। सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। समारोह का संचालन मृत्युंजय झा ने किया।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में खेलते उतरे सुपर टाइटन के बल्लेबाज 4.1 ओवर में एक विकेट पर 17 रन ही बना पाए थे कि बारिश के कारण मैच रोकना पड़ गया। आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि मैदान ठीक होने पर जहां पर मैच रुका है, वहीं से पुन: मैच खेला जायेगा।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट नीतीश यादव 30 रन, सुल्तान 32 रन, गौरव 24 रन, अतिरिक्त 28 रन, आकाश 4/22, वात्सल्य 3/31, रवि 2/19, ऋषभ 1/14
सुपर टाइटन : 4.1 ओवर में एक विकेट पर 17 रन