कर्नल सीके नरयडू ट्रॉफी अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार और गोवा के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. पहली पारी के आधार पर गोवा को 3 व मेजबान बिहार को एक अंक मिले। इस मैच की दूसरी पारी में बिहार के कप्तान आकाश राज ने नाबाद 100 रन की पारी खेली जबकि अंकित राज ने शानदार बैटिंग करते हुए 78 रन बनाये।
गोवा ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाये जबकि दूसरी पारी 6 विकेट पर 330 रन बना कर घोषित की। बिहार ने अपनी पहली में 247 रन बनाये जबकि दूसराी में 3 विकेट पर 243 रन बनाये।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चौथे व अंतिम दिन गोवा ने तीसरे दिन के दो विकेट पर 175 रन से आगे खेलना बुधवार को शुरू किया। चौथे व अंतिम दिन 72.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 330 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और बिहार को जीत के लिए 351 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य के जवाब में बिहार ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 58.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 243 रन बनाये और इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ हो गया पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर गोवा को 3 अंक मिले। गोवा के लिए शुभम तरी, हैरंब परब व कैथ पिंटो ने एक-एक विकेट लिये।
बिहार का अगला मैच 15 जनवरी से मोइनुल हक स्टेडियम में चंडीगढ़ के खिलाफ खेला जायेगा।
संक्षिप्त स्कोर
गोवा पहली पारी : 59.1 ओवर में 267 पर ऑलआउट, बिहार पहली पारी : 71.3 ओवर में 247 पर ऑलआउट
गोवा दूसरी पारी : 6 विकेट पर 330 रन बना कर घोषित, वैभव गोवेंकर 128, कश्यप बकैल 108, तुनिश सावकर 43, बिहार गेंदबाजी : सूरज कश्यप 3/92, अमोद यादव 2/70, विकास झा 1/32
बिहार दूसरी पारी : 58 .2 ओवर में 3 विकेट पर 243 रन, रितिक राजेश 17, अंकित राज 78, अल्तमीश 25, आकाश राज नाबाद 100, अतिरिक्त 18, विकेट- शुभम तरी 1/56, हैरंब परव 1/46, कैथ पिंटो 1/51