28 C
Patna
Friday, April 26, 2024

Ranji Trophy : बाबुल का दूसरा दोहरा और शिवम सिंह का पहला शतक

पटना। बाबुल ( 209 रन) के शानदार दोहरे शतक व शिवम सिंह (110 रन) के शतक की बदौलत बिहार ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में मिजोरम के खिलाफ पहली पारी में 474 रन बनाए।

गुजरात के नादियाद गोकुलभाई सोमभाई पटेल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने खेल के दूसरे दिन पहले दिन के 90 ओवर में चार विकेट पर 296 रन से आगे खेलते हुए 165.1 ओवर में 474 रन बनाए।

बिहार के लिए पहले दिन शतक ठोकने वाले बाबुल ने 359 गेंदों में 31 चौके व एक छक्के की मदद से 209 रन बनाए। यह बाबुल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरा शतक है। पहला दोहरा शतक भी बाबुल ने मिजोरम के खिलाफ ही बनाए थे। वहीं शिवम सिंह ने 323 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 110 रन बनाकर कैरियर का पहला शतक जड़ा। इनके अलावा शकीबुल गनी व सचिन सिंह ने 38-38 रन का अहम योगदान दिया। मिजोरम के लिए अविनाश यादव ने 3 व नवीन और तरुवर कोहली ने दो—दो विकेट लिए।

मिजोरम की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 11 ओवर में दो विकेट खोकर 36 रन बनाए। स्टंप तक तरुवर कोहली नाबाद 20 व श्रीवत्स गोस्वामी ने नाबाद 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। बिहार के लिए अभिजीत साकेत व वीर प्रताप सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार पहली पारी :165.1 ओवर में 474 पर आलआउट, वरुण राज 28, बाबुल कुमार 209, सचिन कुमार सिंह 38, शकीबुल गनी 38, शिवम सिंह 110, आशुतोष अमन 15, अतिरिक्त 12, मिजोरम गेंदबाजी-दीका रालते 1/86, नवीन 2/85, सुमित 1/72, तरुवर कोहली 2/81, अविनाश यादव 3/17, बॉबी 1/46,
मिजोरम पहली पारी : 11 ओवर में दो विकेट पर 36 रन, तरुवर कोहली नाबाद 20 , श्रीवत्स गोस्वामी नाबाद 12, बिहार गेंदबाजी : अभिजीत 1/11, वीर प्रताप सिंह 1/20

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights