पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट के अंतर्गत 29 जनवरी से आंध्रप्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी है। यह मैच ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर (आंध्रप्रदेश) में खेला जायेगा। टीम इस प्रकार है
आकाश राज (कप्तान)
श्रमण निग्रोध (उपकप्तान, विकेटकीपर)
अंकित राज
हिमांशु सिंह
विवेक कुमार
मुकेश कुमार
आमोद यादव
विकास झा
परमजीत सिंह
मयंक कुमार
सूरज सोनी
आकाश वर्मा
ऋतिक राजेश (विकेटकीपर)
धनेश चौहान
मोहम्मद इरशाद (सीवान)
आदित्य सिंह
कुमार राहुल
शाहिद खान
अमित आनंद
प्रतीक वत्स
शिव राज
सहायक कर्मचारी प्रमोद कुमार- हेड कोच राजेश दुबे – बॉलिंग कोच जिशान बिन वासी – फील्डिंग कोच चंदन कुमार- एस एंड सी कोच कुमार अभिषेक- फिजियो संजय कुमार – टीम मैनेजर (बीसीए द्वारा प्रदान किया गया) नितेश कुमार- सहायक टीम प्रबंधक (बीसीए द्वारा प्रदान किया गया)
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।