पटना, 6 जनवरी। फतुहा ग्राउंड पर खेले जा रहे ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैचों में सिटी क्रिकेट एकेडमी,पटना और ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। सिटी क्रिकेट एकेडमी, पटना ने वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी को 41 रन और ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने इनक्रेडिबल इलेवन को 42 रन से हराया।
पहले मैच में सिटी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सिटी क्रिकेट एकेडमी, पटना ने पहले बैटिंग करते हुए 18.5 ओवर में नौ विकेट पर 178 रन बनाये। जवाब में वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी की टीम 19 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन बना सकी। विजेता टीम के अगस्त्या को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
सिटी क्रिकेट एकेडमी, पटना : 18.5 ओवर में नौ विकेट पर 178 रन, अगस्त्या 51,गुलशन कुमार 51, नंदकिशोर 21, सुमंगल कुमार 14, रिषभ राज 11, अतिरिक्त 23, अनमोल 1/29, आलोक कुमार यादव 3/36,अमन वर्मा 2/28,सक्षम भारती 2/38, अर्जुन कुमार राय 1/7
वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी : 19 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन, आशीष राज 11, पीयूष कुमार सिंह 24, अमन वर्मा 53, अभिनव 18,आलोक कुमार यादव 16, अमन आनंद 1/24, हर्ष वर्धन 3/22, अगस्त्या 2/9, चांद 3/22
दूसरे मैच में ट्रै्म्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन बनाये। सत्यम ने 60 रन और पार्थ ने 30 रन की पारी खेली। जवाब में इनक्रेडिबल इलेवन की टीम आदर्श के 58 रन के बाद भी 16.5 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन बना सकी। विजेता टीम के प्राबिर राज (6 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन, सत्यम 60, पार्थ 31, हर्ष 26, रवि कुमार 23, केशव 26, अतिरिक्त 12, वैभव राज 1/45, सोहित 1/30, प्रिंस 3/22, रौनक सिंह 1/20
इनक्रेडिबल इलेवन : 16.5 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन, रौनक सिंह 13, आदर्श कुमार 58, बिट्टू कुमार 14, फहद 22, अतिरिक्त 13,शिवम 1/40,प्राविर राज 3/29, रवि कुमार 1/17, आदित्य कुमार 2/8
