पटना। विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चल रहे बिहार टीम के सेलेक्शन ट्रायल को लेकर बिहार सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चीफ सेलेक्टर जिशानुल यकीन ने कहा कि टीम बनाने में अभी वक्त लगेगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा गुट) द्वारा प्रेस रिलीज के अनुसार जिशानुल ने कहा कि ट्रायल के दूसरे दिन उन खिलाड़ियों का फिजिकल कराया गया।
जिनका पहले दिन के ट्रायल में गेंदबाजी और बल्लेबाजी की परख की गयी थी। दूसरे दिन उन सभी खिलाडियों का जिन्होंने बीते वर्ष बिहार का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई के मैचों में किया था , उन सभी के गेंदबाजी और बल्लेबाजी की परख की गयी। ट्रायल की आगामी रुपरेखा पर बोलते हुए जिशानुल ने कहा की ट्रायल में आए सभी खिलाडियों को प्राथमिक स्तर पर देखा गया , लेकिन किसी भी निर्णय पर पहुंचने में अभी वक्त लगेगा। तीसरे दिन से ट्रायल में एडवांस प्रक्रिया को अपनाया जायेगा।
ट्रायल में चेयरमैन जिशानुल यकीन के अलावा चयन समिति के सदस्य संजीव कुमार बाबा, सीनियर टीम के कोच निखलेश रंजन, सहायक कोच धीरज कुमार, बीसीए के फीजियो डा रवि गोस्वामी, ट्रेनर गोपाल कुमार मुख्य रूप से खिलाडियों की परख की। रणजीत बादल साह ट्रायल के समन्वयक के रूप में उपस्थित रह कर सहयोग करते रहे।