रांची। शहर के खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में चल रहे युवा कबड्डी सीरीज मानसून एडिशन के 17वें दिन चैलेंजर राउंड की शुरुआत हुई। चैलेंजर राउंड में सात टीमों को इंट्री मिली है। चैलेंजर राउंड के पहले दिन हंपी हीरोज,मुर्थल मैग्नेट्स,काज़ीरंगा रहिनोस ने जीत हासिल की।
29/09/2022
मैच नंबर – 74
हम्पी हीरोज बनाम विजयनगर वीर्स
चैलेंजर राउंड के पहले दिन के पहले मुक़ाबले में हरियाणा के हम्पी हीरोज ने उत्तर प्रदेश के विजयनगर वीर्स को हराया।
फाइनल स्कोर: हम्पी हीरोज – 40 विजयनगर वीर्स – 33
बेस्ट रेडर – विशाल चहल (हम्पी हीरोज) 11 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – बिट्टू बनवाला (हम्पी हीरोज) 3 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – बिट्टू बनवाला (हम्पी हीरोज)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री बिपिन कुमार सिंह, सचिव, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर – 75
मुर्थल मैग्नेट्स बनाम पेरियार पैंथर्स
चैलेंजर राउंड के पहले दिन के दूसरे मुक़ाबले में हरियाणा के मुर्थल मैग्नेट्स ने हरियाणा के ही पेरियार पैंथर्स को हराया।
फाइनल स्कोर: मुर्थल मैग्नेट्स – 42 पेरियार पैंथर्स – 30
बेस्ट रेडर – अकाश देशवाल (मुर्थल मैग्नेट्स) 13 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – संजय धूल (मुर्थल मैग्नेट्स) 5 टैकल अंको के साथ
दोनों खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर का अवार्ड श्री संगीत कुमार एस. जी. टेक्निकल आर्किटेक्ट, एलीवेट इंडिया स्पोर्टज़ प्राइवेट लिमिटेड, के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर – 76
काज़ीरंगा रहिनोस बनाम अरावली ऐरोस
चैलेंजर राउंड के पहले दिन के तीसरे मुक़ाबले में हरियाणा के काज़ीरंगा रहिनोस ने राजस्थान के अरावली ऐरोस को हराया।
फाइनल स्कोर: काज़ीरंगा रहिनोस – 45 अरावली ऐरोस – 25
बेस्ट रेडर – अंकित राणा (काज़ीरंगा रहिनोस) 10 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – योगेश दहिया (काज़ीरंगा रहिनोस) 5 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – राहुल कालीरवना (काज़ीरंगा रहिनोस)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री कुणाल शर्मा, डी. टी. सी. स्काउट एंड गाइड, रांची के द्वारा वितरित किया गया