पटना। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति द्वारा बिहार क्रिकेट के लिए गठित सुपरवाइजरी कमेटी के चेयरमैन व पूर्व आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा गुट) के मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र ने बुधवार को पटना के होटल मौर्या में मुलाकात की।
श्री मिश्र ने कहा कि कमेटी ने बिहार क्रिकेट के वर्तमान हालात पर 35 मिनट तक चर्चा की। इस दौरान श्री मिश्र ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा गुट) की गतिविधियों व अन्य स्रोतों से प्राप्त हो रहे फीडबैक पर अपना पक्ष रखा। मीटिंग के दौरान श्री मिश्र ने मीडिया प्रतिनिधियों का पक्ष रखते हुए कहा कि खेल पत्रकाम कमेटी से रु-ब-रु होना चाहते हैं। इस संबंध में आलोक कुमार नेक हा कि मैं हमें मिल रहे फीडबैक से ले आउट तैयार कर रहे हैं। एक दिनों के अंदर मीडिया बंधुओं से बात करुंगा। कमेटी ने भरोसा दिलाया कि बिहार क्रिकेट हित में जो न्यायोचित होगा वैसी कार्रवाई की जायेगी।